Birthday Special: Saaho में प्रभास के लुक को देख फैंस की बढ़ी बेताबी, देखें तस्वीरें
By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 23, 2018 12:24 IST2018-10-23T11:59:46+5:302018-10-23T12:24:23+5:30

23 अक्टूबर यानि आज बाहुबली स्टार प्रभास का जन्मदिन है और इस खास मौके पर मेकर्स ने प्रभास की फिल्म Saaho का #ShadesOfSaaho Chapter 1 यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है।

प्रभास का लुक देखने के बाद फैंस की बेताबी इस फिल्म 'साहो' को लेकर और भी बढ़ती नजर आ रही हैं। बाहुबली के बाद से प्रभास की इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

23 अक्टूबर 1979 को जन्मे प्रभास का असली नाम 'वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपट्टी' है। आपको पता होगा कि प्रभास तेलुगु फिल्मों के हीरो हैं।

प्रभास के लिए अभिनय में कदम रखना इतना मुश्किलों भरा नहीं रहा था। क्यों वह एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता सूर्यनारायण राजू प्रोड्यूसर हैं। वहीं उनके चाचा कृष्णम राजू एक टॉलीवुड स्टार रहे हैं।

फैंस के दिलों पर राज करने वाले प्रभास ने साल 2002 में तेलुगु फिल्म 'ईश्वर' से अपने करियर की शुरुआत की थी।

प्रभास की फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे ज्यादा कमायी करने वाली फिल्में हैं।

बता दें प्रभास की फिल्म 'साहो' से बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं, इससे पहले श्रद्धा के रोल के लिए अनुष्का शेट्टी को लेने की खबर थी।

प्रभास की इस फिल्म में नील नितिन मुकेश नेगेटिव रोल में नजर आएंगे।

















