अजय देवगन की फिल्म मैदान का पोस्टर हुआ रिलीज- 2021 की इस तरीख को फिल्म होगी पेश-Photos
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 4, 2020 11:21 IST2020-07-04T11:20:48+5:302020-07-04T11:21:10+5:30

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म मैदान का फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे अब ये इंतजार खत्म हो गया है

अजय देवगन ने इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है और साफ कर दिया है कि फिल्म 2021 को पर्दे पर रिलीज होगी

फिल्म के आधिकारिक पोस्टर के अनुसार फिल्म 13 अगस्त 2021 को रिलीज होगी

पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने लिखा है कि 2021 स्वतंत्रता सप्ताह। एक अनकही कहानी जो हर भारतीय को गौरवान्वित करेगी। 13 अगस्त की तारीख अंकित करें। # Maidaan2021

मैदान का कुछ समय पहले दमदार पोस्टर रिलीज हुआ था। इस पोस्टर को देखकर फैंस काफी खुश हो गए थे।

इस फिल्म में अजय फुटबॉलर अब्दुल रहीम के रोल में नजर आने वाले हैं।

। मैदान फिल्म को बोनी कपूर प्रोड्यूस करेंगे।साथ ही अमित रवीन्द्रनाथ इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

















