नुसरत भरूचा ने GQ इंडिया मैगजीन के लिए कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें हुईं वायरल

By ललित कुमार | Updated: September 5, 2018 12:43 IST2018-09-05T12:40:34+5:302018-09-05T12:43:32+5:30

Next

नुसरत भरूचा ने हाल ही में जीक्यू मैगजीन के लिए बेहद बोल्ड और हॉट फोटोशूट कराया है।

नुसरत की ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

बता दें नुसरत हाल ही में अगस्त एडिशन के लिए इस मैगजीन की कवर गर्ल बनी हैं।

नुसरत की इन खूबसूरत तस्वीरों को देख कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा।

बता दें हाल ही में नुसरत की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी शादी' रिलीज़ हुई थी।

इस फिल्म में नुसरत के अपोजिट कार्तिक आर्यन और सनी सिंह अहम रोल में थे।

नुसरत ने बॉलीवुड में 'लव सेक्स और धोखा' से डेब्यू किया था।

लेकिन नुसरत को सही पहचान फिल्म 'प्यार का पंचनामे' से मिली है।