1 / 7हाल ही में मुंबई में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' एक्टर आमिर खान ने एक पौधे को लगाकर मिसाल कायम की है।2 / 7पहली बार आमिर खान ने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में जाकर वहां प्लांटिंग की।3 / 7इस बीच आमिर खान ने यह भी सन्देश देते हुए कहा, कि मनुष्य इन दिनों पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहा है, कम से कम पर्यावरण से खिलवाड़ करें।4 / 7उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह पर्यावरण से खिलवाड़ करने का असर मनुष्य पर पड़ने वाला है।5 / 7आमिर ने इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' से ब्रेक लिया हुआ है।6 / 7अहम बात यह भी है कि अब तक जो बॉलीवुड में नहीं हुआ इस फिल्म के जरिए पहली बार होने जा रहा है, जी हाँ इस फिल्म में आमिर खान के साथ बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में नजर आएंगे।7 / 7इस फिल्म में आमिर के साथ कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आएंगी।