1 / 7नेहा धूपिया और अंगद बेदी इन दिनों लगातार अपनी प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया पर अनाउन्स करने के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं।2 / 7नेहा और अंगद इस दौरान काले रंग के कपड़ों में नजर आए और दोनों को मुंबई में लंच डेट के दौरान स्पॉट किया गया। 3 / 7हाल ही में अंगद बेदी अपनी प्रेगनंट वाइफ नेहा धूपिया के हाथों में हाथ डालकर उनका हर कदम पर ध्यान रखते नजर आ रहे हैं।4 / 7हाल ही में दोनों स्टार्स लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैम्प वॉक करते हुए भी नजर आए।5 / 7रैंप वॉक करने से पहले नेहा धूपिया पति अंगद बेदी के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाकर रही थीं।6 / 7नेहा रैम्प वॉक के दौरान बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिखीं।7 / 7नेहा और अंगद ने इसी साल 10 मई को दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी।