तस्वीरें: काजोल ने माधुरी दीक्षित और आशा भोसले के साथ डांस दीवाने के मंच पर की मस्ती
By ललित कुमार | Updated: August 28, 2018 16:35 IST2018-08-28T16:33:52+5:302018-08-28T16:35:43+5:30

बता दें हाल ही में काजोल डांस दीवाने के मंच पर माधुरी दीक्षित से मिलने पहुंची।

सिर्फ इतना ही नहीं इस शो पर दिग्गज गायिका आशा भोंसले भी पहुंची हैं।

बता दें तीनों कलाकारों ने इस दौरान खूब मस्ती भी की।

काजोल इस सुपरहिट डांस टीवी रियल्टी शो में अपनी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का प्रमोशन करती नजर आईं।

बता दें काजोल की यह फिल्म 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' की कहानी मां-बेटे की अनोखे रिश्तों पर आधारित है।

काजोल इस ऑउटफिट बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

डायरेक्टर शशांक खेतान इस शो के जज हैं।

















