1 / 5भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रही हैं। लेकिन आम्रपाली के परिवार वालों का सपना उन्हें लेकर कुछ और ही था। आम्रपाली के परिवार वाले चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें। 2 / 5आम्रपाली बन गईं भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मीं आम्रपाली दुबे का बचपन से ही पढ़ाई में मन नहीं लगता था। उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाने के सपने देख रहे थे। 3 / 5माता पिता ने आगे की पढ़ाई करने के लिए आम्रपाली को कॉलेज भी भेजा। लेकिन आम्रपाली ने उस उम्र में ऑडिशन देना शुरू कर दिया। इस बीच आम्रपाली की किस्मत खुली और उन्हें एक टीवी सीरियल के लिए सलेक्ट कर लिया गया।4 / 5इसके बाद आम्रपाली ने जब साल 2014 में भोजपुरी एक्टर निरहुआ के साथ काम किया तो उनकी किस्मत ही बदल गई।5 / 5फिल्म का नाम था ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, इस फिल्म को भोजपुरी सिनेमा लवर्स ने खूब पसंद किया था। आम्रपाली ने निरहुआ हिंदुस्तानी 2, आशिक आवारा, बम बम बोल रहा है काशी, राम लखन जैसी फिल्मों में काम किया।