अक्षय कुमार ने खुद को आग लगा की रैंप वॉक, दर्शकों के छूटे पसीने
By ललित कुमार | Updated: March 6, 2019 17:42 IST2019-03-06T17:42:41+5:302019-03-06T17:42:41+5:30

इस महीने अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' 21 मार्च को होली के खास मौके पर रिलीज़ होने जा रही है, लेकिन इससे पहले हाल ही में अक्षय कुमार ने स्टेज पर खुद को आग लगाकर रैंप वॉक करते हुए हर किसी को चौंका दिया है।

अक्षय फैंस के बीच जबरदस्त एक्शन के लिए फेमस हैं लेकिन जिस तरह से मंगलवार को उन्होंने स्टंट किया हर कोई देखता रह गया है।

अक्षय ने प्रमोशन की खातिर खुद के कपड़ों पर ही आग लगा ली। इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय शान से स्टेज पर चलते हुए आ रहे हैं और आग की लपटों से घिरे हुए हैं।

अक्षय एक इवेंट में पहुंचे जहां उन्हें स्टेज पर अपने ही अंदाज में पहुंचे। अक्षय ने जबरदस्त स्टंट के साथ स्टेज पर एंट्री की तो फैंस को भी कुछ देर तक अपनी आंखो पर भरोसा नहीं हुआ।

इस दौरान अक्षय कुमार ने अपने कपड़ों में आग लगाकर बेहद खतरनाक स्टंट किया। अक्षय का स्टंट उनकी वेब सीरीज द एंड के लिए था।

इसके साथ ही अब खिलाड़ी कुमार भी वेब सीरीज की दुनिया में कदम रख रहे हैं।

जिस तरह से उन्होंने स्टंट किया उससे तो लग रहा है कि ये सीरीज किसी स्टंट पर ही आधारित होने वाली है।

















