Patna Shuklla Trailer: फिल्म 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर रिलीज, वकील के किरदार में दिखेंगी एक्ट्रेस रवीना टंडन
By संदीप दाहिमा | Updated: March 12, 2024 12:01 IST2024-03-12T12:01:22+5:302024-03-12T12:01:22+5:30

रवीना टंडन की फिल्म 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, फिल्म में रवीना वकील के किरदार में हैं।

फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है, फिल्म 29 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

रवीना फिल्म में तन्वी के किरदार में है और जो घर के साथ नौकरी करती नजर आ रही हैं।

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है की रवीना को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है मगर वो डटी रहती हैं।

फिल्म पटना शुक्ला में अनुष्का कौशिक, जतिन गोस्वामी, चंदन रॉय सान्याल और मानव विज लीड रोल में हैं।

















