B'day: 'ऑफिस-ऑफिस' से लेकर फिल्मों तक हर जगह पंकज कपूर ने पेश किया है शानदार अभिनय, पढ़ें अनछुए पहलू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 29, 2019 05:34 AM2019-05-29T05:34:58+5:302019-05-29T05:34:58+5:30

Next

फिल्म जगत के जाने-माने नाटककार तथा टीवी व फिल्म अभिनेता पंकज कपूर का आज जन्मदिन है

पंकज कपूर शाहिद कपूर के पिता हैं।

पंकज का जन्म 29 मई 1954 में हुआ था।

अभिनय के क्षेत्र में अधिक रूचि होने के कारण ही 1973 में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई ख़त्म करने के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया और प्रशिक्षण के दौरान ही इन्हें बेस्ट ऐक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया

1983 में कुंदन शाह की फिल्म जाने भी दो यागों के जरिए पंकज कपूर को असली पहचान मिली थी

साल 1991 में एक डॉक्टर की मौत फिल्म से इन्हें पहचान मिली. इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार स्पेशल जूरी अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया

पकंज कपूर ने फिल्म मौसम से निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा, छोटे पर्दे पर भी पंकज कपूर ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी

ज़बान संभाल के, मुंगेरीलाल के हसीन सपने, करमचंद, ऑफिस-ऑफिस जैसे टीवी सीरियल्स अब भी लोगों को याद हैं

पंकज कपूर वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म मकबूल के लिये भी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए।