1 / 8रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 पर्दे पर रिलीज हो गई है, ऐसे में दिल्ली समेत हर हर जगह फैंस फिल्म को सेलिब्रेट कर रहे हैं2 / 8अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर पर फैंस के ट्वीट शेयर करके आभार व्यक्त किया है3 / 8दिल्ली के सिनेमा घर के बाहर फैंस ने केक काटकर फिल्म को सेलिब्रेट किया है4 / 8कोलकाता के सिनेमाघर में फिल्म को फैंस ने खास अंदाज में मनाया है जिसकी फोटो शेयर की है अक्षय ने5 / 8अक्षय ने कई फोटो शेयर की हैं जिसमें फैंस के बीच फिल्म का क्रेज साफ तौर पर देखा जा सकता है6 / 8सोशल मीडिया पर अक्की ने फैंस ने फिल्म देखने और सराहने के लिए धन्यवाद करते हुए ट्वीट रिट्वीट किए हैं7 / 8सभी फैंस ने सिनेमाघरों के बाहर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म कितनी शानदार है8 / 82.0 ने पहले ही दिन शानदार ऑपनिंग करते हुए कई रिकॉर्ड बना दिए हैं