एनटीआर बायोपिक का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, साउथ इंडियन लुक में विद्या बालान ने ढाया कहर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 22, 2018 11:36 IST2018-12-22T11:36:40+5:302018-12-22T11:36:40+5:30

साउथ इंडियन सिनेमा के मशहूर नाम नंदमूरि तारक रामाराव की बायोपिक का ट्रेलर पर्दे पर रिलीज हो गया है

फिल्म में विद्या बालन एनटीआर की पत्नी बासवतारकम का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी

इस फिल्म में बॉलीवुड के कई कलाकार काम कर रहे हैं। जिनमें सबसे पहले नाम आता है विद्या बालन का।

इसके अलावा रकुलप्रीत सिंह भी नजर आएंगी।

फिल्म में रकुलप्रीत सिंह श्रीदेवी की भूमिका में दिखाई देंगी। एनटीआर का किरदार उनके बेटे नंदमूरी बालकृष्ण निभा रहे हैं।

एनटीआर आंध्रप्रदेश के 7 साल तक सीएम रहे थे।

9 जनवरी 2019 को फिल्म का पहला पार्टी रिलीज हो रहा हैं। इस पहले पार्टी का नाम कथानायकुडू रखा गया है।

रिलीज होने वाले इस पार्टी में एनटीआर के फिल्मी करियर को दिखाया जाएगा तो वहीँ दूसरे पार्टी में एनटीआर के राजनीतिक करियर को फिल्मी पर्दे पर होगा।

फिल्म का दूसरा पार्टी 24 जनवरी को 2019 को रिलीज किया जाएगा।

राणा दग्गुबाती एनटीआर के दामाद आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के रोल में दर्शकों के सामने होंगे।

















