नेपाली एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी का ग्लैमरस अवतार, सोशल मीडिया पर धमाल, बटोर रही हैं सुर्खियां

By शैलेश कुमार भक्त | Updated: January 15, 2021 14:12 IST2021-01-15T14:08:38+5:302021-01-15T14:12:33+5:30

Next

एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से लगातार फैंस का दिल जीत रही हैं।

एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी भारत के पड़ोसी देश नेपाल की रहने वाली हैं जो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं।

अदिति बुधाथोकी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

अदिति ने नेपाली फिल्म 'KRI' से अपने करियर की शुरुआत की थी।

अदिति सिंगर मिलिंद गाबा के वीडियो सॉन्ग "मैं तेरी हो गई" से सुर्खियों में आई थीं उसके बाद दर्शन रावल के नए एल्बम 'हवा बनके' में उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

अदिति बुधाथोकी अपने सपनों को सच करने के लिए भारत आई और ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं।

एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी अपने फिटनेस का बहुत ज्यादा ध्यान रखती है जिसे आप तस्वीरो को देख कर महसूस कर सकते है।

अदिति बुधाथोकी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अदिति बुधाथोकी के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।