1 / 11नेहा धूपिया इन दिनों मालदीव में हैं और वहां वो पति अंगद बेदी के साथ अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।2 / 11नेहा का जन्म 27 अगस्त 1980 केरला में हुआ था। नेहा के पिता प्रदीप सिंह धूपिया इंडियन नेवी में कमांडर थे और उनकी मां मंपिंदर एक होममकर थीं।3 / 11नेहा पहली बार साल 1994 में आई मलयालम फिल्म 'Minnaram' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं थी।4 / 11इसके नेहा तेलुगु फिल्म 'Ninne Istapaddanu' में दिखाई थीं।5 / 11बॉलीवुड में नेहा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आईं एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'कयामत' से कदम रखा।6 / 11नेहा को बॉलीवुड में असली पहचान फिल्म 'जुली' से मिली, इस फिल्म में नेहा के बोल्ड अवतार ने सभी को हैरान कर दिया था।7 / 11नेहा साल 2002 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। इसी साल मिस यूनिवर्स 2002 में नेहा का नाम टॉप 10 लिस्ट में भी शामिल था।8 / 11नेहा बॉलीवुड में गरम मसाला, चुप-चुप के, सिंह इज किंग, एक चालीस की लास्ट लोकल, हे बेबी, हिंदी मीडियम, तुम्हारी सुलू, और लस्ट स्टोरीज जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।9 / 11नेहा कॉमेडी सर्कस, एमटीवी रोडीज जैसे कई शोज भी होस्ट कर चुकी हैं।10 / 11नेहा ने 10 मई 2018 को एक्टर अंगद बेदी से शादी कर सबको हैरान कर दिया था, दोनों की शादी दिल्ली के एक गुरुद्वारा में हुई थी।11 / 11लेकिन नेहा चर्चा में तब आईं जब शादी के 6 महीने बाद 18 नंवंबर 2018 के बेटी (मेहर) को जन्म दिया, इसके बाद हर तरफ यह खबर आई कि नेहा अपनी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं।