1 / 7बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक बेटी को जन्म दे दिया है। शादी के 6 महीने बाद मां बनीं नेहा धूपिया ।2 / 7खबरों की मानें तो नेहा शादी के पहले ही मां बनने वाली थीं यानि उन्होंने शादी बाद में की है। अब शादी के 6 महीने बाद उनके घर बेटी आई है। नेहा और अंगद के घर बेटी 18 नवम्बर की सुबह हुई है।3 / 7नेहा और अंगद ने इसी साल 10 मई को दिल्ली में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।4 / 7नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी ने अपनी बेटी का नाम मेहर धूपिया बेदी रखा है।5 / 7दोनों के शादी करने के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि नेहा प्रेग्नेंट हैं लेकिन अंगद लगातार इन खबरों को नकारते आए।6 / 7लेकिन बाद में नेहा के ही शो में अंगद ने माना कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं।7 / 7इस दौरान उन्होंने फैंस का धन्यवाद भी दिया है