बर्थडे स्पेशल: अभिनय से ज्यादा अदाओं से नरगिस फाखरी ने फैंस को बनाया अपना दीवाना
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 20, 2018 07:30 IST2018-10-20T07:30:34+5:302018-10-20T07:30:34+5:30

इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने सिनेजगत में अपने कदम रखे थे।

नरगिस का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को न्यूजीलैंड के क्वींस में हुआ था।

नरगिस फाखरी के पिता का नाम दिवंगत मोहम्मद फाखरी हैं वह पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थे। इनकी माँ का नाम मैरी है।

2011 रॉकस्टार से बालीवुड करियर की शुरुआत करने वाली नरगिस ने 2013 में मद्रास कैफे और 2015 में हॉलीवुड फिल्म स्पाई में काम किया।

2013 में नरगिस ने 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में 'ढटिंग नाच' में आइटम नंबर किया।

2014 में नरगिस ने वरुण धवन और इलियाना डीक्रूज के साथ 'मैं तेरा हीरो' में काम किया।

उन्होंने 2016 तमिल फिल्म समासम और बॉलीवुड फिल्म अजहर, हाउसफुल 3, ढिसूम और बैंजो में काम किया।

बॉलीवुड के काम के अलावा नरगिस ने कई मैगजिन के लिए फोटा शूट भी किया और कई फैशन शो में शो स्टॉपर भी रहीं जिससे फैंस के दिलों पर राज किया।

नरगिस कई बार अपने लिंकअप की खबरों के कारण भी चर्चा में रही हैं।

अभिनेता उदय चोपड़ा के साथ उनके इश्क के चर्चे खूब रहते हैं।

















