Nargis Fakhri Birthday: नरगिस फाखरी के जन्मदिन पर देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: October 20, 2019 07:47 IST2019-10-20T07:47:59+5:302019-10-20T07:47:59+5:30

नरगिस फाखरी ने फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में कदम रखा था।

नरगिस का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को न्यूजीलैंड के क्वींस में हुआ था।

नरगिस फाखरी के पिता का नाम दिवंगत मोहम्मद फाखरी है।

वह पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थे, इनकी माँ का नाम मैरी है।

2011 रॉकस्टार से बालीवुड करियर की शुरुआत करने वाली नरगिस ने 2013 में मद्रास कैफे और 2015 में हॉलीवुड फिल्म स्पाई में काम किया।

2013 में नरगिस ने 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में 'ढटिंग नाच' में आइटम नंबर किया।

2014 में नरगिस ने वरुण धवन और इलियाना डीक्रूज के साथ 'मैं तेरा हीरो' में काम किया।

बॉलीवुड के काम के अलावा नरगिस ने कई मैगजिन के लिए फोटा शूट भी किया और कई फैशन शो में शो स्टॉपर भी रहीं जिससे फैंस के दिलों पर राज किया।

















