सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शाहणे समेत ये स्टार्स फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के 25 साल पूरे होने पर दिखे साथ
By ललित कुमार | Updated: August 10, 2019 12:52 IST2019-08-10T12:52:27+5:302019-08-10T12:52:27+5:30

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' बॉलीवुड की कुछ कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट एक साथ लिबर्टी सिनेमा एकत्रित हुए।

सलमान खान हमेशा की तरह अपने डैशिंग और स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे

वहीं माधुरी दीक्षित का साड़ी में ग्लैमरस अवतार दिखा

फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान की भाभी का किरदार निभा चुकी रेणुका शाहणे अपने पति आशुतोष राणा के साथ पहुंची।

सूरज बड़जात्या भी फिल्म के 25 साल पूरे होने पर पहुंचे।

मोहनीश बहल भी अपने परिवार के साथ नजर आए

मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन भी आईं नजर

माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम माधव नेने भी इस दौरान आए नजर

हिमानी शिवपुरी

इस फिल्म में सलमान और माधुरी की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था।

















