Laxmmi Bomb: अक्षय कुमार और किआरा आडवाणी का दिखा ब्लैक आउटफिट में ग्लैमरस अवतार, देखें Pics
By ललित कुमार | Updated: August 21, 2019 12:32 IST2019-08-21T12:32:55+5:302019-08-21T12:32:55+5:30

'मिशन मंगल' के रिलीज़ के बाद से ही अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बम' की शूटिंग शुरू कर दी है, इस दौरान अक्षय के साथ किआरा आडवाणी भी नजर आईं।

अक्षय और किआरा दोनों ही शूटिंग के दौरान ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए।

अक्षय और किआरा की यह साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है।

अक्षय के किआरा की ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

इस फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार एक किन्रर का होगा।

अक्षय और किआरा के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन में अहम किरदार में नजर आएंगे।

दोनों स्टार्स की यह फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ अगले साल 5 जून को रिलीज होगी।

किआरा हाल ही में फिल्म 'कबीर सिंह' में दिखाई दी थीं।

















