1 / 9अक्षय कुमार की 15 अगस्त के खास मौके पर फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज़ हुई है, इसके बाद बिना ब्रेक लिए अपनी अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बम' की शूटिंग शुरू कर दी है।2 / 9इस दौरान अक्षय के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस किआरा आडवाणी भी शूटिंग के लिए उनके साथ दिखीं।3 / 9फेमस डायरेक्टर राघव लॉरेंस इस फिल्म 'लक्ष्मी बम' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।4 / 9अक्षय और किआरा की यह फिल्म 'लक्ष्मी बम' साउथ सिनेमा की सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कंचना' का ऑफिसियल रीमेक है।5 / 9अक्षय इस दौरान बोट के किनारे बैठे कानों में ईयरफोन लगाए हुए चिल मूड में दिखाई दिए।6 / 9किआरा की इस तस्वीर को देख यह कहा जा सकता कि वो इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड दिख रही हैं।7 / 9पिछले कुछ दिनों पहले इस फिल्म का पोस्टर बिना फिल्म डायरेक्टर राघव लॉरेंस को बताए हुए रिलीज़ किया गया था, जिसके बाद वो काफी नाराज हुए थे।8 / 9लेकिन अब राघव लॉरेंस एक बार फिर फिल्म को कंटिन्यू कर रहे हैं, किआरा हाल ही फिल्म 'कबीर सिंह' में दिखाई दी थीं।9 / 9इस फिल्म में किआरा के साथ लीड रोल में शाहिद कपूर नजर आए थे।