1 / 8आल्ट बालाजी ऐप की अलगी वेब सीरीज में मल्लिका शेरावत नजर आने वाली हैं2 / 8छोटे शहरों और कस्बों में तेजी से लोकप्रिय हो रहे बालाजी टेलीफिल्म्स के ओटीटी (ओवर द टॉप) आल्ट बालाजी ने अब एक नई मल्टीस्टारर हॉरर कॉमेडी की तैयारी की है।3 / 8सोमवार को सीरीज का लॉन्च हुआ है4 / 8अभिनेता संजय पांडे भी इस दौरान नजर आए5 / 8कॉमेडी करने वाले एक्टर कीकू भी यहां पहुंचे थे6 / 8साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म डबल धमाल के बाद से मल्लिका शेरावत किसी भी हिट फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई हैं और तब से बैक टू बैक पांच सुपर फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं। 7 / 8इस सरीज पर फैंस की निगाह होने वाली है8 / 8मल्लिका का करियर बड़े परदे पर खत्म हो चुका है और अब उनकी कोशिश एकता कपूर के अडल्ट ओटीटी के जरिए दर्शकों में फिर से पैठ बनाने की है।