Kedarnath Trailer Released: सारा-सुशांत की प्रेम कहानी और भयंकर आपदा का मंजर बड़े पर्दे पर आएगा नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2018 04:04 PM2018-11-12T16:04:54+5:302018-11-12T16:05:15+5:30

Next

तमाम झंझावतों के बाद आखिकार फिल्म केदारनाथ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म भी आगामी 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर में एक जबर्दस्त कहानी झलक मिल रही है।

यह कहानी एक मुसलमान लड़के के हिन्दू लड़की से प्यार होने की है। दोनों प्यार की पृष्ठभूमि में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ शहर है। समय केदारनाथ में आई साल 2013 की आपदा का है।

सारा अपनी पहली फिल्म में चौंकाती नजर आ रही है। अपने दृश्यों में वे शानदार अभिनय और जबर्दस्त तरीके से डायलॉग डिलेवरी करते नजर आ रही हैं। एक किसिंग सीन में सारा बिल्कुल पेशेवर अभिनेत्री की तरह अभिनय करते नजर आ रही हैं। जबकि यह उनकी पहली फिल्म है।

सुशांत एक सधे हुए अभिनेता की तरह जबर्दस्त एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। वह लोगों को केदारनाथ धाम तक ले जाने वाले गाइड अथवा पिट्ठू की नौकरी करने वाले स्‍थानीय युवा लड़के के किरदार में फब रहे हैं।

फिल्म में केदारनाथ की तबाही के दृश्यों को वैसा रूप तो नहीं दिया जा समा है जैसी असल में यह तबाही थी। लेकिन पानी के कई दृश्यों मन में कौतूहल पैदा कर रहे हैं। कुछ जगहों पर पूरा ट्रेलर देखने के बाद आपको सुपर-डुपर हिट फिल्म टाइटेनिक की याद दिलाती है। लेकिन तकनीकी मामले में टाइटेनिक के स्तर को छूती नहीं दिखाई दे रही।

इस फ‍िल्‍म को रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फ‍िल्‍म की शूट‍िंग उत्तराखंड में हुई है। निर्देशक अभिषेक कपूर की यह फिल्म इसी साल 7 दिसम्बर को रिलीज होगी।

इस फिल्म पर कई बार काले बादल छा गए। फिल्म की शूटिंग बहुत पहुत पहले शुरू हुई थी। लेकिन कई बार आस्‍था, कहानी का प्लाट, प्रोड्यूसर व कई अन्य कारणों से फिल्म रुकती रही। एक बार को ऐसा भी लगा था कि शायद यह फिल्म डिब्बा बंद हो चुकी है।

फिल्म का टीज़र आने के बाद के नये सिरे से विवाद शुरू हो गए थे। कई समुदाय के लोगों ने इसे लव जिहाद को बढ़ावा देने व आस्‍था को आहत करने आदि का मुद्दा उठा रहे हैं।

जबसे जाह्नवी कपूर कपूर की फिल्म 'धड़क' रिलीज़ हुई है, तभी से फैंस सारा अली खान की एक्टिंग को बड़े पर्दे पर देखने के इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्‍म के अभिनेता सुशांत‌ ‌सिंह एक सीन में दावा करते नजर आते हैं ‌कि केदारनाथ में मुसलमान परिवार भी भगवान‌ शिव की पावन यात्रा केदारनाथ धाम तक लोगों को ले जाने में सहायता करते हैं और वहां नौकरी करते हैं।