1 / 6बॉलीवुड की दीवा कैटरीना कैफ गुरूवार को मुंबई के सोहो हाउस रेटोरेंट में स्पॉट की गई। 2 / 6बताया जा रहा है कि फिल्म भारत के प्रमोशन के लिए पूरी टीम जुटी थी। 3 / 6लाल रंग की ड्रेस में कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 4 / 65 / 6बताया जा रहा है कि 2019 में आने वाली फिल्म भारत में बंटवारे की कहानी को फिल्माया गया है। 6 / 6कैटरीना के साथ कॉमेडियन सुनिल ग्रोवर भी नजर आए।