कैटरीना कैफ ने वर्कआउट करते हुए इंस्टा पर दिखाई 'टोंड बॉडी', Pics वायरल
By ललित कुमार | Updated: July 10, 2019 13:10 IST2019-07-10T13:10:37+5:302019-07-10T13:10:37+5:30

फिल्म 'भारत' की सक्सेस के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

कैटरीना ने सोशल मीडिया पर वर्कआउट करते हुए वीडियो और कई तस्वीरें शेयर की हैं।

इन सभी पिक्स में कैटरीना अपनी हॉट और 'टोंड बॉडी' का तड़का फैंस के बीच लगाती दिख रही हैं।

कैटरीना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'Run when you can, walk if you have to, crawl if you must; just never give up' यानि "दौड़िए अगर आप दौड़ सकते हैं, चलिए यदि आप चलना चाहते हैं, रेंगीइए यदि आप चाहते हैं, बस कभी हार मत मानो"।

कैटरीना आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'भारत' में दिखी थीं।

इस फिल्म में कैटरीना की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा भी है। कैटरीना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के लिए भी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रही हैं।

कैटरीना कभी भी वर्कआउट करना नहीं भूलती हैं।

'भारत' से पहले कैटरीना एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में दिखाई दी थीं।

















