1 / 8 मुंबई में 21वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड समारोह के कार्यक्रमों का बुधवार को एलान कर दिया गया। 2 / 8स दौरान आईफा अवार्ड के लिए नामित फिल्मों की भी घोषणा की गई।3 / 8इस दौरान कार्तिक आर्यन का अलग अंदाज देखने को मिला 4 / 8कार्तिन का हाथ में चोट नजर आई5 / 8यहां कार्तिक और कैटरीना ने काफी मस्ती की 6 / 8कार्तिक कैटरीना ने स्टेज पर डांस का तड़का भी अपने स्टाइल में लगाया7 / 8आईफा समारोह के निमंत्रण पत्र को इजहार संस्था ने डिजायन किया है और यह मप्र की 1400 वर्ष पुरानी गोंड कला से प्रेरित है।8 / 8सूत्रों के मुताबिक मप्र की जनजाति कला को जानने के लिए इजहार ने नई दिल्ली की आर्ट गैलरी आरुषि आर्ट्स से संपर्क किया था।