30 किलो का लहंगा पहन जब रैंप पर उतरीं करीना, देखने वालों की खुली रह गईं आंखें

By संदीप दाहिमा | Updated: July 27, 2018 20:28 IST2018-07-27T20:28:14+5:302018-07-27T20:28:14+5:30

Next

अभिनेत्री करीना कपूर ने 30 किलो का गोल्ड लहंगा पहन रैंप वॉक कर लोगों को चौंका दिया।

करीना कपूर दिल्ली में आयोजित India Couture Week रैंप में हिस्सा लिया।

करीना फुल स्लीव ब्लाउज, A लाइन लहंगा और फेदर लेस दुपट्टे में काफी स्टनिंग लग रही थीं।

क्रिस्टल वर्क से भरा यह लहंगा राजस्थान के जूनागढ़ पैलेस से इंस्पायर्ड था।

रैंप वॉक पर जब करीना उतरी तो लोग चौंक गए। करीन इस गोल्डेन लहंगा में बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थी।

इस लहंगे को फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन ने किया।

करीना कपूर ने कहा कि 'रैंप वॉक करना इकलौता ऐसा काम है जिसे करते वक्त मैं सबसे ज्यादा घबराई रहती हूं।