The Trial Review: काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल', धोखे और हालात के चंगुल में फंसी पत्नी की कहानी
By संदीप दाहिमा | Updated: July 15, 2023 16:50 IST2023-07-15T16:50:06+5:302023-07-15T16:50:06+5:30

काजोल की डेब्यू वेब सीरीज The Trial ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है।

वेब सीरीज में लीड रोल में हैं एक्ट्रेस काजोल जो की एक न्यायाधीश की पत्नी के रोल में हैं।

काजोल के पति एडिशनल जज राजीव सेनगुप्ता को भ्रष्टाचार और सेक्स सेक्स स्कैंडल के आरोप में पुलिस जेल भेज देती है।

इसके बाद काजोल जो नयनिका के रोल में हैं अपनी दो बेटियों को संभालने के लिए नौकरी करती हैं।

द ट्रायल के आठ एपिसोड में आपको सेक्स स्कैंडल और नयनिका कैसे मुश्किल मुकदमों से निकलती है देखने को मिलने वाला है।

कहानी अच्छी है कुल मिलाकर आप The Trial वेब सीरीज देख सकते है।

















