1 / 8बॉलीवुड की क्यूट और हॉट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।2 / 8इस फिल्म में कियारा पहली बार शाहिद कपूर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आएंगी।3 / 88 अप्रैल को इस फिल्म का टीज़र मेकर्स द्वारा रिलीज़ किया गया है, सिर्फ इतना ही नहीं यूट्यूब पर दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है।4 / 8कियारा और शाहिद की यह फिल्म 'कबीर सिंह' सुपरहिट तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ऑफिशल रीमेक है।5 / 8इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी ने कर रहे हैं और फिल्म प्रोड्यूस करने का जिम्मा भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विवन वर्दे ने लिया है।6 / 8इसके कियारा फिल्म 'कलंक' में भी नजर आएंगी, हाल ही में उनका एक गाना 'फर्स्ट क्लास' भी रिलीज़ हुआ था।7 / 8इस गाने में वरुण धवन और कियारा जमकर ठुमके लगाते नजर आए।8 / 8आखिरी बार कियारा 'लस्ट स्टोरीज' में विक्की कौशल के अपोजिट दिखीं थी।