श्रीदेवी का भारत की नंबर 1 एक्ट्रेस बनने तक का सफ़र तस्वीरों में देखें
By संदीप दाहिमा | Updated: August 13, 2018 08:21 IST2018-08-13T08:21:44+5:302018-08-13T08:21:44+5:30

श्रीदेवी ( 13 अगस्त 1963- 24 फरवरी 2018) को बहुतेरे लोग हिन्दी सिनेमा का पहला फीमेल सुपरस्टार मानते हैं।

श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

अपने करीब तीन दशकों लम्बे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

। रुपहले पर्दे पर हमेशा चमकती दमकती दिखने वाली श्रीदेवी के जीवन का एक पहलू ऐसा भी था जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं।

आइए आज हम आपको बताते हैं श्रीदेवी की उस प्रेम कहानी के बारे में जो अधूरी रह गई। ये कहानी है श्रीदेवी, मिथुन चक्रवर्ती और बोनी कपूर की।

श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात 1984 में ‘जाग उठा इंसान’ फिल्म के सेट पर हुई थी। कहा जाता है दोनों को पहली नज़र में एक दूसरे से प्यार हो गया था।

उस दौर में छपी ख़बरों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और जल्द ही एक-दूसरे से प्यार का इज़हार कर दिया था।

हालाँकि मिथुन उस समय शादीशुदा थे। मिथुन ने 1979 में योगिता बाली से दूसरी शादी की थी। मीडिया में ये दावा भी किया गया कि मिथुन चक्रवर्ती ने चुपके से श्रीदेवी से शादी कर ली है।

कहते हैं कि योगिता बाली ने मिथुन और श्रीदेवी के अफेयर की खबरों से तंग आकर खुदकुशी की कोशिश की।

योगिता के इस कदम से मिथुन को गहरा धक्का लगा और उन्होंने श्रीदेवी से दूरी बना ली।

जब मिथुन और श्रीदेवी का रोमांस चल रहा था तो उस समय दोनों के अच्छे दोस्त बोनी कपूर भी इससे वाकिफ थे।

















