होटल मुंबई की हुई स्क्रीनिंग, जिमी शेरगिल से लेकर विवेक ओबेरॉय तक ये सितारे आए नजर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 27, 2019 11:05 IST2019-11-27T11:05:38+5:302019-11-27T11:05:38+5:30

देव पटेल, अनुपम खेर की स्क्रीनिंग हुई जिसमें जिमी शेरगिल नजर आए

होटल मुंबई की स्क्रीनिंग में हाल ही में एक गाने के जरिए छा जाने वाली नुपुर सेनन भी पहुंची थीं

इस स्क्रीनिंग में क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा भी पहुंची थीं

फिल्म 2009 में आई डॉक्यूमेंट्री ''Surviving Mumbai'' से प्रेरित है।

कोई शक नहीं कि फिल्म के अंत में आपकी आंखे नम रहेंगी।

बेहतरीन निर्देशन के साथ साथ फिल्म में कलाकारों का दमदार अभिनय आपको शुरु से अंत तक बांधे रखता है।

इस फिल्म को देखने के लिए सितारों का जमावड़ा लग गया

विवेक ओबेरॉय भी इस फिल्म को देखने गए

छोटे पर्दे के स्टार ऋत्विक छनजानी भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए

छोटे बड़े अनगिनत सितारे इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए हैं

















