1 / 7परिणीति चोपड़ा इन दिनों वैसे तो फिल्म 'केसरी' को लेकर सुर्खियों में हैं, इसके बावजूद परिणीति मुंबई के जुहू में दिखीं। इस दौरान फैंस की निगाहें परिणीति के लुक पर टिकी रहीं।2 / 7परिणीति की यह फिल्म 'केसरी' बॉक्स ऑफिस पर 86.32 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर चुकी है, जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ के आकड़े को पार कर सकती है।3 / 7अनुराग सिंह द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में परिणीति के साथ लीड रोल में खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं।4 / 7'सारागढ़ी के युद्ध' के पर बनी इस फिल्म 'केसरी' को साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग भी मिली है।5 / 7हाल ही में परिणीति ने आगामी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' की शूटिंग भी पूरी की है।6 / 7फिल्म 'हंसी तो फंसी' में एक साथ काम करने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति की जोड़ी एक बार फिर इस फिल्म 'जबरिया जोड़ी' नजर आने वाली है।7 / 7खबरों के मुताबिक परिणीति जल्द ही सायना नेहवाल की बायोपिक में भी नजर आएंगी, इस फिल्म में पहले श्रद्धा कपूर नजर आने वाली थीं, लेकिन श्रद्धा ने अपने कदम पीछे हटा लिए हैं।