Pics: साल 2018 में अब तक इन फिल्मों ने किया 100 करोड़ का आकंडा पार, रेस 3 भी हुई शामिल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 18, 2018 11:13 IST2018-06-18T11:13:08+5:302018-06-18T11:13:08+5:30

सलमान खान के फैंस को जानकार इस बात की खुशी होगी, कि उनकी फिल्म रेस 3 ने 3 दिन में 106.47* करोड़ की कमाई ली है।

हाल ही में रिलीज़ हुई आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी भी इस समय 121.22* करोड़ की कमाई कर चुकी हैं।

कम बजट होने के बावजूद फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने भी बॉक्स ऑफिस पर 108.71 करोड़ की कमाई की थी।

अजय देवगन की फिल्म रेड भी इस साल रिलीज़ हुई और 100.05 करोड़ से ज्यादा कमाई करने में सफल रही।

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 ने भी 158.2 करोड़ की शानदार कमाई की थी।

इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई फिल्म पद्मावत ने भी बॉक्स ऑफिस पर 284.68 करोड़ की कमाई की थी।

















