Happy Father's Day: आज भी मशहूर हैं फिल्मी पिताओं के ये यादगार डायलॉग्स, देखें लिस्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: June 21, 2020 10:39 AM2020-06-21T10:39:07+5:302020-06-21T10:39:07+5:30

Next

पिता का नाम सुनते ही जेहन में तमाम तरह की यादें ताजा हो जाती हैं। कई बार घर की जिम्मेदारी उठाने वाले पिता बाहर से बेहद कड़क या गुस्सैल मिजाज के नजर आते हैं, लेकिन अंदर से उनका मन भी उतना ही नर्म होता है, जितना कि एक मां का होता है। पिता के साथ बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है। एक मां की तरह पिता भी बच्चे का पालन-पोषण अटूट प्रेम और कृतज्ञता के साथ करते हैं।

बॉलीवुड में भी ऐसे कई पिता रहे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के मन में एक अलग छाप छोड़ी है। उनके कुछ डायलॉग आज भी दर्शकों को याद हैं। इन डायलॉग को सुनकर कई बार दर्शक गुदगुदाते हैं या फिर इमोशनल हो जाते हैं। ऐसे में फादर्स डे (Father's Day) के खास मौके पर आइए एक बार फिर से उन डायलॉग्स पर नजर डालते हैं।

साल 1988 में आई फिल्म शहंशाह का डायलॉग 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह' आज भी लोगों के बीच काफी हिट है। इस डायलॉग को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर फिल्माया गया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी (Amrish Puri) पर 'जा सिमरन जा, जिले अपनी जिंदगी' डायलॉग फिल्माया गया था। इस डायलॉग को उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में बोला था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को यूं ही ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं कहा जाता। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ ताबड़तोड़ कमाई की थी, बल्कि इसने बॉलीवुड को कुछ खास और यादगार डायलॉग्स भी दिए। इनमें से एक अनुपम खेर (Anupam Kher) पर फिल्माया गया डायलॉग 'फेल होना और पढ़ाई न करना हमारे खानदान की परंपरा है' भी शामिल है।

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' (Dangal) सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड फिल्मों में से एक है, जो पिता-बेटी के रिश्ते को दर्शाती है। एक सच्ची कहानी पर आधारित इस बायोपिक में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपनी बेटियों को सिखाता है कि उन्हें घर की सीमा के भीतर नहीं रहना है, बल्कि बाहर निकालकर सम्मान के साथ अपना जीवन जीना है। इस फिल्म का डायलॉग 'म्हारी छोरियां छोरों से कम है के' आज भी दर्शकों को याद है।