1 / 6साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना करने वाली काजल अग्रवाल आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुकी काजल इतनी बेहतरीन अदाकारा हैं कि उनकी एक्टिंग की तारीफ क्रिटिक भी करते हैं। काजल जल्द ही बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'क्वीन' के रीमेक 'पेरिस पेरिस' में नजर आने वाली हैं।2 / 6काजल आज किसी पहचान की मोहजात नहीं हैं। हालांकि, कम ही लोगों को इसकी जानकारी है कि एक्ट्रेस का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। काजल के पिता विनय अग्रवाल एक बिजेनसमैन हैं। काजल की छोटी बहन निशा अग्रवाल भी पेशे से एक एक्ट्रेस हैं।3 / 6साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर काजल अग्रवाल बॉलीवुड में भी नाम कमा चुकी हैं। साल 2004 में फिल्म 'क्यूं! हो गया ना' से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं काजल रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस को फिल्म 'स्पेशल 26' और 'दो लफ्जों की कहानी' में भी देखा जा चुका है।4 / 6बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'मगधीरा' से पहले काजल अग्रवाल ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया था। हालांकि, साल 2009 में आई फिल्म मगधीरा ने उन्हें साउथ इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान दिलाई। इसके बाद काजल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।5 / 6तमिल-तेलुगु इंडस्ट्री में काजल की फैन फोलोइंग जबरदस्त है। ऐसे में एक्ट्रेस जितनी मशहूर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में हैं, वो उनकी उतनी ही फैन फोलोइंग तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी है।6 / 6इस बात की जानकारी बेहद कम लोगों को है कि काजल अग्रवाल की तमन्ना भाटिया और समांथा अक्किनी से काफी अच्छी दोस्ती है। आमतौर पर जहां फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती निभाना मुश्किल हो जाता है वहां काजल तमन्ना और समांथा के साथ बेहतरीन बांड शेयर करती हैं।