काजल अग्रवाल ने बताई बॉलीवुड सिनेमा की सबसे बड़ी कमी, बोलीं- "साउथ के मुकाबले यहां नैतिकता-अनुशासन...

By अंजली चौहान | Published: March 31, 2023 03:27 PM2023-03-31T15:27:55+5:302023-03-31T16:52:34+5:30

मैं हमेशा बॉलीवुड की मेहरबान रहूंगी कि मुझे वहां कई मौके मिले हैं काम करने को लेकिन साउथ सिनेमा में ईको-सिस्टम, नैतिकता, मूल्यों, अनुशासन है जिसे मैं पसंद करती हूँ और मुझे लगता है कि इसी की कमी बॉलीवुड में हैं।

Kajal Aggarwal told the biggest shortcoming of Bollywood cinema said Lack of ethics-discipline Bollywood as compared to South | काजल अग्रवाल ने बताई बॉलीवुड सिनेमा की सबसे बड़ी कमी, बोलीं- "साउथ के मुकाबले यहां नैतिकता-अनुशासन...

फाइल फोटो

Highlightsएक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बताईं बॉलीवुड की कमी काजल अग्रवाल को दक्षिण सिनेमा में काम करके घर जैसा होता है महसूस हिंदी सिनेमा में अनुशासन और नैतिकता की कमी है

मुंबई: जानी-मानी अदाकार काजल अग्रवाल ने हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्म इंडस्ट्री कई शानदार फिल्में की है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक साक्षात्कार के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में किए कामों को लेकर अपना अनुभव साझा किया है।

उन्होंने कहा कि दक्षिण सिनेमा एक अनुकूल उद्योग है और इसे यहां बहुत आसानी से काम किया जा सकता है। काजल अग्रवाल ने साउथ सिनेमा की तारीफ करते हुए कहा, "दक्षिण उद्योग के नैतिकता, मूल्य, अनुशासन को काफी पसंद करती हैं। इसके इतर हिंदी सिनेमा में इन पहलुओं की कमी को वह महसूस करती हैं।" 

एक्ट्रेस काजल ने कहा कि लोग अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से करना चाहते हैं क्योंकि यह एक अधिक राष्ट्रव्यापी मान्यता प्राप्त भाषा है। उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि वह खुद बॉम्बे गर्ल हैं और वह यहीं जन्मी और बड़ी हुई हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपना करियर साउथ इंडस्ट्री से शुरू किया है। 

दक्षिण सिनेमा में काम करके होता है घर जैसा एहसास 

अपने साक्षात्कार में काजल ने कहा कि उन्होंने मुंबई में रहकर बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं लेकिन उन्हें जैसा साउथ सिनेमा में महसूस होता है ऐसा यहां नहीं होता। एक्ट्रेस ने कहा कि दक्षिण सिनेमा में काम करते हुए हैदराबाद और चेन्नई में रहना घर में रहने जैसा एहसास कराता है। 

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में काजल ने कहा कि साउथ सिनेमा निश्चित रूप से बहुत स्वीकार कर रहा है लेकिन मुझे लगता है कि कोई छूट नहीं है या कड़ी मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं है और सफलता का कोई आसान तरीका नहीं है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो हिंदी में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं क्योंकि यह अधिक राष्ट्रव्यापी मान्यता प्राप्त भाषा है।

दक्षिण सिनेमा एक बहुत ही अनुकूल उद्योग है, यह बहुत स्वीकार्य है, दक्षिण सिनेमा में शानदार तकनीशियन हैं, अद्भुत निर्देशक और अभूतपूर्व सामग्री है जो सभी चार भाषाओं- तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में उत्पन्न होती है।

एक्ट्रेस ने कहा कि हाँ हिंदी हमारी मातृभाषा है। हम हिंदी फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं। मैं हमेशा बॉलीवुड की मेहरबान रहूंगी कि मुझे वहां कई मौके मिले हैं काम करने को लेकिन साउथ सिनेमा में ईको-सिस्टम, नैतिकता, मूल्यों, अनुशासन है जिसे मैं पसंद करती हूँ और मुझे लगता है कि इसी की कमी बॉलीवुड में हैं। 

गौरतलब है कि काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड की फिल्म 'क्यों! हो गया ना' से डेब्यू किया था। इसके अलावा बॉलीवुड में काजल ने 'सिंघम', 'स्पेशल 26', 'दो लब्जों की कहानी', 'मुंबई सागा', जैसी कई हिट फिल्में दी है। 

आने वाले दिनों में फैन्स काजल को कमल हसन और प्रिया भवानी शंकर के साथ तमिल एक्शन फिल्म इंडियन 2 में देखेंगे। फिल्म में सिद्धार्थ, गुलशन ग्रोवर और रकुल प्रीत सिंह भी दिखाईं देगें। 

Web Title: Kajal Aggarwal told the biggest shortcoming of Bollywood cinema said Lack of ethics-discipline Bollywood as compared to South

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे