Showtime Trailer: 'सिनेमा धंधा नहीं धर्म है', इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'शोटाइम' का ट्रेलर हुआ रिलीज

By संदीप दाहिमा | Updated: February 14, 2024 13:56 IST2024-02-14T13:56:17+5:302024-02-14T13:56:17+5:30

Next

Showtime Trailer: करण जौहर की वेब सीरीज 'शोटाइम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, सोशल मीडिया पर ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है।

शोटाइम ट्रेलर की शुरुआत में ही इमरान हाशमी एक्ट्रेस मौनी रॉय संग डांस करते नजर आ रहे हैं।

इसके बाद महिमा मकवाना टीवी शो में बोलती नजर आ रही हैं, इस सीरीज में कई फ़िल्मी सितारों को एक साथ दिखाया जा रहा है।

वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह को फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा शख्स दिखाया जा रहा है, सीरीज का डायलॉग चर्चा में है 'सिनेमा धंधा नहीं धर्म है'।

वेब सीरीज 'शोटाइम' 8 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।

सीरीज में इमरान हाशमी के साथ नसीरुद्दीशाह, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रेया सरन और विजय राज भी हैं।