1 / 6फिल्म डंकी का टीजर आज रिलीज हो गया है, फिल्म मेकर्स ने शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर इसे रिलीज किया है।2 / 61 मिनट 48 सेकेंड के टीजर को 'ड्रॉप 1' नाम दिया गया है, साथ ही शाहरुख खान ने इसे ट्विटर पर शेयर किया है।3 / 6शाहरुख ने लिखा है, अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे सरल और वास्तविक लोगों की कहानी। दोस्ती, प्यार और साथ रहने का…।4 / 6साल की शुरूआत में ही शाहरुख ने अपनी फिल्म जवान और पठान से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।5 / 6फिलहाल फैंस फिल्म डंकी की झलक देख कर काफी खुश नजर आ रहे हैं।6 / 6फिल्म के टीजर में 5 दोस्तों की कहनी को दिखाया गया है।