अदा शर्मा इस हाल में सड़क पर सब्जी बेचती आईं नजर, तस्वीरें हो रही हैं वायरल
By ललित कुमार | Updated: August 23, 2018 15:18 IST2018-08-23T15:18:53+5:302018-08-23T15:18:53+5:30

ग्लैमरस लुक को छोड़ अदा शर्मा ने अब सड़क पर बैठकर सब्जी बेचना शुरू कर दिया है।

जी हाँ हर कोई उनको इस लुक में देख हैरान रह गया है, अचानक अदा का यह हाल कैसे हो गया।

खबरों की मानें तो अदा ने इस तरह की लुक एक हॉलीवुड के स्क्रीन टेस्ट के लिए लिया है।

वैसे अदा को इस लुक में देख पहचानना भी मुस्किल हो गया था, लेकिन इससे एक बात साफ़ होती की अदा अपने काम को लेकर कितनी मेहनत करती है।

आखिर बार अदा को फिल्म 'कमांडो 2' में देखा गया था।

फिल्म कमांडो 2 में अदा के अपोजिट विद्युत जमवाल अहम रोल में नजर आए थे।

वैसे अदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में आई हॉरर मूवी '1920' से की थी।

















