1 / 8अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है और बॉलीवुड सेलेब्स गम में डूबे नजर आ रहे हैं और सब उनको अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं। (Photo: Instagram)2 / 8अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी, सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस ट्वीट के सामने आते ही फैंस और सितारों ने श्रद्धांजलि देना और शोक जाहिर करना शुरू कर दिया है।3 / 8उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं टूट चुका हूं। ऋषि कपूर को बीते दिन ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।4 / 8उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि एक्टर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।5 / 8ऋषि ने 67 साल पर अंतिम सांस ली है। 6 / 8ऐसे में फैंस हो या फिर सेलेब्स किसी को भी उनके जाने पर विश्वास नहीं हो रहा है।7 / 8बॉलीवुड के कई अभिनेता, नेता समेत कई बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। (Photo: Instagram)8 / 8टीवी से लेकर बॉलीवुड के सभी सितारे इस समय अभिनेता ऋषि कपूर की निधन की खबर से दुखी हैं। (Photo: Instagram)