1 / 9फैशन इंडस्ट्री का जाना माना नाम रहे डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स ने 59 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है2 / 9इसमें अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन रामपाल, नेहा धूपिया, सोफी चौधरी, डायना पेंटी, ईशा गुप्ता सहित अन्य शामिल हैं3 / 9मलाइका अरोड़ा के करियर को बनाने में वेंडेल रॉड्रिक्स का बड़ा हाथ था4 / 9 ऐसे में उनके फैंस सहित बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए दुख जताया5 / 9वेंडल का आकस्मिक निधन गोवा में हुआ है। वह महज 59 साल के थे।6 / 9फैशन डिजाइनर ने अपने घर में अंतिम सांस ली है। उनके मृत्यु की खबर सामने आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।7 / 9वेंडल के निधन की खबर सबसे पहले गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे के ट्विटर हैंडल पर लोगों को देखने को मिली8 / 9वेंडल इन दिनों गोवा में एक कॉस्ट्यूम म्यूजियम पर काम कर रहे थे और हाल ही में इसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी जानकारी दी थी।9 / 9अपनी इस पोस्ट में उन्होंने म्यूजिं को देश का पहला कॉस्ट्यूम म्यूजियम बताया था।