1 / 6 हाल ही में धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल अपने परिवार के साथ डिनर पर गए2 / 6उनके साथ उनकी पत्नी तान्या और मां प्रकाश कौर भी थीं3 / 6ये देओल परिवार के वो दो सदस्य हैं जो इंडस्ट्री की चमक से खुद को दूर ही रखते हैं4 / 6प्रकाश कौर एक्टर धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं. धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से साल 1954 में शादी की थी5 / 6प्रकाश कौर लाइमलाइट से हमेशा दूर रहती हैं, उन्हें चुनिंदा मौकों पर ही स्पॉट किया जाता है6 / 6बॉबी देओल पिछली बार फिल्म हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ नजर आए थे