PHOTOS: अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' का धमाकेदार टीजर रिलीज, दिखा अक्षय का शानदार लुक
By संदीप दाहिमा | Updated: October 5, 2020 17:46 IST2020-10-05T17:46:27+5:302020-10-05T17:46:27+5:30

अक्षय कुमार की एक के बाद एक शानदार फिल्म फैंस के सामने रिलीज हो रही है।

हाल ही में अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब पर्दे पर रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले एक्टर ने अपनी एक और फिल्म की शूटिंग पूरी की है।

अक्षय कुमार की फिल्म बैल बॉटम की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसी के साथ रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। अब फिल्म का टीजर भी फैंस चके सामने पेश कर दिया गया है।

अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का टीजर रिलीज हो गया है। ये टीजर 30 सेकंड का है और इसमें अक्षय कुमार का स्वैग जोरदार है।

खासतौर पर वह बेल बॉटम सूट में घनी मूंछों वाले लुक में बहुत अच्छे लग रहे हैं। अक्षय का स्वैग, उनके एक्शन की झलक और फास्ट बैकग्राउंड म्यूजिक ये दावा कर रहा है कि बेल बॉटम दर्शकों को थिएटर्स में खींचने वाली फिल्म साबित होगी।

जासूसी थ्रिलर बेस फिल्म बेल बॉटम साल 1980 के बैकड्राप पर है। इसमें अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं जो 212 से अधिक बंधकों को हाईजैक अटैक से बचाते दिखेंगे।

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी को असीम अरोड़ा और परवीज़ शेख ने लिखी है।

















