Bastar Teaser: अदा शर्मा की 'बस्तर' का टीजर रिलीज, नक्सलवाद की कहानी, जानें रिलीज की तारीख
By संदीप दाहिमा | Updated: February 7, 2024 11:57 IST2024-02-07T11:57:11+5:302024-02-07T11:57:11+5:30

फिल्म 'द केरल स्टोरी' के बाद अब अदा शर्मा, सुदीप्तो सेन और विपुल शाह की जोड़ी फिर से लौट आई है।

फिल्म 'बस्तर' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हैं और विपुल शाह क्रिएटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं।

फिल्म 'बस्तर' में अदा शर्मा आईपीएस अधिकारी नीरजा माधवन का किरदार निभा रही हैं।

टीजर में अदा शर्मा नक्सलियों को जड़ से उखाड़ने की बात करती नजर आ रही हैं।

साथी ही अदा शर्मा टीजर में एक सैनिक के लुक में नजर आ रही हैं और भारत में नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने की बात करती हैं।

एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म बक्सर 15 मार्च 2024 को रिलीज होने जा रही है।

















