1 / 6Avatar The Way Of Water ने ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। (photo credit - youtube)2 / 6'अवतार द वे ऑफ वाटर' ने रिलीज के पहले दिन ही अपने नाम रिकॉर्ड बनाया है।3 / 6पहले दिन अवतार 2 ने 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है।4 / 6इससे पहले भी हॉलीवुड फिल्म 'एवजेंर्स एंडगेम' भी पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।5 / 6कमाई के मामले में 'अवतार 2' नंबर दो के पायदान पर आ गई है।6 / 6फिल्म रिलीज से पहले दर्शकों ने अवतार 2 के ट्रेलर को काफी पसंद किया था।