दिवाली पर बेहद ही रोमांटिक मूड में दिखे अनुष्का-विराट, फोटोज तेजी से हो रही हैं वायरल
By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 28, 2019 12:16 IST2019-10-28T12:16:28+5:302019-10-28T12:16:28+5:30

अनुष्का शर्मा ने विराट के साथ अपनी फोटो शेयर की है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इस फोटो में विराट-अनुष्का दोनों ही रोमांटिक के साथ मस्ती के मूड में दिखे।

इन रोमांटिक तस्वीरों में कोहली ने सफेद शर्ट के साथ मैचिंग पैंट और एक ओवरकोट पहना है।

अनुष्का ने सब्यासाची का लहंगा और एंटीक जूलरी पहनी है।

अनुष्का की स्मोकि आइज उनके आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच कर रहा था।

अनुष्का ने इस दौरान चोकर के साथ इयरिंग्स पहने हुए थे। उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने लो पोनी बनाई हुई थी।

















