Anupamaa: अनुपमा मनाती रही बर्थडे, छोटी अनु को लेकर फरार हुई माया
By संदीप दाहिमा | Published: March 10, 2023 04:40 PM2023-03-10T16:40:54+5:302023-03-10T16:40:54+5:30
Anupamaa 11 March: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आप ने देखा की कैसे माया छोटी अनु को भड़काने की कोशिश करती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
वहीं अनुपमा और अनुज पूरे परिवार संग बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आएंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)
अनुपमा इस बार अपनी बर्थडे पार्टी में बा और वनराज को नहीं बुलाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)
बर्थडे पार्टी में काव्या का एक्स-पति अनिरुद्ध भी आएगा और अनुपमा को बर्थडे विश करेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)
माया अनु के मन में बातों में फसाकर ये भरेगी की उसकी वजह से अनुपमा अपने बच्चों को टाइम नहीं दे पाती और जिसके कारण अनुज और अनुपमा के बीच झगड़ा होता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
साथ ही आप देखेंगे की माया छोटी अनु को लेकर भाग जाएगी और गुडबाय का मैसेज लिख कर जाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)