1 / 5Sky Force Movie: एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' का टीजर रिलीज हो गया है, खुद अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है।2 / 52 अक्टूबर के मौके पर टीजर को रिलीज किया गया है, टीजर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री कहते नजर आ रहे हैं, तलवार की नोक पर, कोई आइटम बम के डर से हमारे देश को झुकाना चाहे, दबाना चाहे, तो ये देश हमारा दबने वाला नहीं है।3 / 5फिल्म Sky Force की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 6 सितंबर 1965 में हुए युद्ध पर आधारित है।4 / 5अक्षय कुमार ने टीजर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है - जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। 'स्काई फोर्स' की घोषणा के लिए इससे बेहतर कोई और दिन हो ही नहीं सकता था।5 / 5फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।