Sky Force Teaser: अक्षय कुमार ने शेयर किया फिल्म 'स्काई फोर्स' का टीजर, जानें रिलीज डेट
By संदीप दाहिमा | Updated: October 2, 2023 17:49 IST2023-10-02T17:47:00+5:302023-10-02T17:49:14+5:30

Sky Force Movie: एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' का टीजर रिलीज हो गया है, खुद अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है।

2 अक्टूबर के मौके पर टीजर को रिलीज किया गया है, टीजर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री कहते नजर आ रहे हैं, तलवार की नोक पर, कोई आइटम बम के डर से हमारे देश को झुकाना चाहे, दबाना चाहे, तो ये देश हमारा दबने वाला नहीं है।

फिल्म Sky Force की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 6 सितंबर 1965 में हुए युद्ध पर आधारित है।

अक्षय कुमार ने टीजर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, "आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है - जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। 'स्काई फोर्स' की घोषणा के लिए इससे बेहतर कोई और दिन हो ही नहीं सकता था।

फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

















