1 / 8फिल्म 'अतरंगी रे' में एक साथ 3 बड़े स्टार्स पर्दे पर साथ में नजर आने वाले हैं।2 / 8फैंस के लिए ये बहुत बड़ी खबर है की अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष उनको एक ही फिल्म में साथ काम करते हुए नजर आएंगे।3 / 8फिल्म के निर्देशक ने सोशल मीडिया पर हाल ही ये बात बताई है।4 / 8एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों एक्टर्स के साथ में तस्वीरें शेयर की हैं।5 / 8इन तस्वीरों में सारा अली के खान के साथ एक्टर अक्षय कुमार और धनुष दिखाई दे रहे हैं।6 / 8फिल्म की बात करें तो वो आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही है।7 / 8फिल्म Atrangi Re का Youtube पर Teaser वीडियो भी शेयर किया गया है।8 / 8फिल्म अगले साल 2021 में वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी।