गजब! जब एक काजोल मिलीं दूसरी काजोल से, देखकर दंग रह गई उनकी बेटी न्यासा

By धीरज पाल | Updated: May 26, 2018 15:29 IST2018-05-26T15:29:52+5:302018-05-26T15:29:52+5:30

Next

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल सिंगापुर में एक स्टैच्यू के अनावरण में पहुंची। काजोल के साथ उनकी बेटी न्यासा भी साथ में थीं।

दरअसल, यह अनावरण काजोल के स्टैच्यू का था। हुबहु हमशक्ल की काजोल को जब अभिनेत्री काजोल ने देखा तो दंग रह गईं।

काजोल ने ट्विटर पर अपनी और अपने साथ वैक्‍स स्‍टैच्‍यू की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।

अपने स्टैच्यू के साथ काजोल ने सेल्फी लीं और अपनी मां की स्टैच्यू को देर न्यासा दंग रह गई।

अजय देवगन ने बेटी न्‍यासा और पत्‍नी काजोल का काजोल के वैक्‍स स्‍टैच्‍यू के साथ एक वीडियो शेयर किया।